
भोपाल। अपराधों की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में थाना कमलानगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बापू नगर क्षेत्र की झुग्गियों में दबिश देकर अवैध रूप से हथियार बनाने और बेचने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में चाकू, छुरी और तलवारें बरामद की हैं।
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को थाना कमलानगर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के पीछे बापू नगर की झुग्गियों में कुछ लोग घरों में ही छुरी और तलवार बनाकर बड़े स्तर पर उनकी बिक्री कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक निरूपा पाण्डेय के नेतृत्व में चार अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं। टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से बापू नगर की झुग्गियों में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस को दोनों झुग्गियों से कुल 75 छुरियां और 4 तलवारें बरामद हुईं। इस तरह कुल 79 अवैध हथियार पुलिस के कब्जे में आए। मौके पर मौजूद आरोपियों से हथियार रखने और उनके क्रय-विक्रय के संबंध में लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन दोनों आरोपी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन विश्वकर्मा (31) निवासी झुग्गी नंबर 54 बापू नगर थाना कमलानगर भोपाल और दुर्गेश विश्वकर्मा (21) निवासी झुग्गी नंबर 16 बापू नगर थाना कमलानगर भोपाल के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से अपने घरों में ही हथियार बनाकर अवैध रूप से बेचने का कारोबार कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना कमलानगर में आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य तथ्यों और संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।