
भोपाल। ईदगाह हिल्स स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक टेकरी में 26 जनवरी को भोपाल के समूह सिख स्त्री सत्संग द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व एवं अमर शहीद बाबा दीप सिंह का जन्मदिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
समागम के प्रथम चरण में सामूहिक कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें “सा धरती भाई हरियावली जिथै मेरा सतगुरु बैठा आए” सहित शबद गायन प्रस्तुत किए गए। द्वितीय चरण में काव्य संगोष्ठी में “सिख बच्चा” और “सिखी की शान निराली” जैसी वीर रस से ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया गया।
आगे विचार गोष्ठी में महिलाओं ने “शहादत एवं सिख कौम” तथा “अमृत की शक्ति” जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। अंतिम चरण में सिख इतिहास से संबंधित प्रश्नोत्तरी मंच आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर से आए प्रचारक बलदेव सिंह उगरा ने गुरु गोबिंद सिंह एवं बाबा दीप सिंह के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डाला। जजमेंट पैनल में अवतार सिंह पवार, सुरेंद्रपाल सिंह खुराना एवं निर्मलजीत कौर रहे। अरदास की सेवा बलबीर कौर मारवाह एवं हुक्मनामा सेवा अंजीत कौर ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।