भोपाल। नशे के अवैध कारोबार पर लगातार सख्ती बरतते हुए भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने बागसेवनिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4.28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर, दो मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। जब्त मशरुका की कुल अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 एवं 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरआरएल ब्रिज के पास एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक, बागसेवनिया क्षेत्र में दो युवक एक सफेद-काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठकर मादक पदार्थ एमडी बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम जोएब खान (22) निवासी गैस राहत बस्ती, हाउसिंग बोर्ड करोंद तथा मोहम्मद सैफ (20) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद बताया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास एक पारदर्शी पन्नी में रखा एमडी जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसे तौलने पर उसका वजन 4.28 ग्राम पाया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी एमडी ड्रग्स को अवैध रूप से अपने पास रखकर उसकी बिक्री करने की तैयारी में थे। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मादक पदार्थ की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।