चरस व ओ.जी. गांजा तस्करी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, मादक पदार्थ, मोबाइल व वाहन जब्त
भोपाल। शहर में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध क्राइम ब्रांच भोपाल ने लगातार प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चरस एवं ओ.जी. गांजा तस्करी का खुलासा किया है। इन कार्रवाइयों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ, मोबाइल फोन एवं दोपहिया वाहन सहित लाखों रुपये की मशरूका जब्त की है।
पहले मामले में क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गोविंदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा अस्पताल के पास सब्जी मंडी टीन शेड में एक युवक अवैध मादक पदार्थ चरस अपने पास रखकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण की गई और पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम देव सोनी (29) निवासी ज्ञानोदय स्कूल के पास, गेहूखेड़ा, कोलार रोड, भोपाल बताया। तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट की जेब से पारदर्शी एयरपैक पन्नी में रखा हल्के काले व ब्राउन रंग का पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी जांच करने पर वह अवैध मादक पदार्थ चरस पाया गया। बरामद चरस का कुल वजन 22.33 ग्राम निकला। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया, जिसे मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच ने मीनाक्षी प्लानेट सिटी कॉलोनी, कटारा हिल्स क्षेत्र में ओ.जी. गांजा की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुभाष परमार (21) निवासी राम मंदिर के पास, ग्राम रतनपुर, मिसरोद, भोपाल बताया। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से नारंगी रंग की पन्नी में रखी 11 एयरपैक पन्नियों में कुल 10.28 ग्राम अवैध ओ.जी. गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 2 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पूछताछ के दौरान नशे के नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के समय आरोपी का एक साथी फरार बताया गया है। क्राइम ब्रांच भोपाल की यह कार्रवाई शहर में नशे के अवैध कारोबार पर सख्त संदेश मानी जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों से संबंधित सूचना पुलिस को देकर समाज को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।