कार्यकर्ताओं ने भाजपा को बनाया विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल: – रविंद्र यति

भोपाल जिले की मध्य विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन हुआ संपन्न 

भोपाल :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत शर्मा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष रविंद्र यति के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सकरी कार्यकर्ता सम्मेलन दिवस साप्ताहिक पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार 9 अप्रैल को मध्य विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यता कार्यकर्ता सम्मेलन भाजपा प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ।

मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह ने भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार विषय पर विस्तार से संबोधन में अपनी बात रखी और कहा कि जनसंघ से हमारी विचार का प्रारंभ हुआ और 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में हमारी पार्टी ने विस्तार का विशाल रूप धारण किया है । भाजपा की सबसे बड़ी पूंजी हमारी विचारधारा और विचार आधारित कार्यकत्र्ता है और कार्यकत्र्ता निर्माण में पार्टी के असंख्य व्यक्तियों ने अपना जीवन खपा दिया। डां. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय,पंडित अटल बिहारी बाजपेयी ने राष्ट्र को प्रथम पूज्य मानते हुये मानव कल्याण को प्राथमिकता में रखते हुये पार्टी को जो विचार दिये और जो आदर्श प्रस्तुत किये है भाजपा आज उसी विचारधारा के अनुरूप कार्य कर रही है आम जनता को विश्वास होगया है कि भाजपा ही उनके हितों और राष्ट्र को गोैरव दिला सकती है जिसके परिणाम आज स्पष्ट दिखाई दे रहे है अब हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है । देश की सत्ता में तीसरी बार बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी की सरकार है प्रदेशों में लगातार चुनाव जीत रहे है । जनता का विश्वास टूटे न यह हमारी जिम्मेदारी है। जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन विषय पर प्रदेश ने कार्यकत्र्ताओं के बीच अपनी बात रखते हुये कहा है कि भाजपा ने अपने भारतीय राजनीति में जो परिवर्तन लाया है उसे खुली आँखों से तो देखा ही जा सकता है बंद आँखो से भी महसूस किया जा सकता है । भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण के साथ मातृशक्ति को सशक्त बनाने, समरस समाज के निर्माण, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, भारतीय महापुरूषों का गोैरव स्थापित करने, स्वच्छता के लिये सामाजिक क्रांति, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने और विश्व पटल पर अपनी हर बात को स्वाभिमान के साथ रखने जैसे कार्य करते है । देश के विकास की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वहीं हर क्षेत्र के कमजोर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में जोडऩे के लिये सरकार मदद कर रही है ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शैलेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा प्रधानमंत्री जी के रूप में नरेंद्र मोदी की सरकार के लगभग 11 वर्षो में विकसित भारत की ओर यात्रा विषय पर संबोधित करते हुये कहा गया कि देश में नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही देश विकास की पटरियों पर तेजी से दौड़ रहा है । मोदी के पूर्व की कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार भ्रष्टाचार, घोटालों से देश को कलंकित कर रही थी उनसे राहत मिली है । प्रधानमंत्री सड़को का जाल, और लंबी दूरी की सड़के जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में दिख रही है कांग्रेस के समय इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, जनकल्याण, कोरोना के समय दुनिया को भारत ने दिखाया कि हमारे पास जो क्षमता है वह दुनिया में नहीं, मोदी जी बिना किसी भेद भाव के हर समाज के लिये कार्य कर रहे है प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री अन्न योजना, स्वास्थ्य के क्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र में, रोजगार, उद्योग, सहित अन्यान्य क्षेत्रों मे जो उल्लेखनीय उपलब्धियों के परिणाम हम देख रहे है वह निश्चित रूप से भारत को विश्व गुरू बनाने की दिशा में ठोस कदम है ।

सक्रिय सदस्यों के इस सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री अश्विनी राय ने किया, आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह राजपूत द्वार किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं पार्टी के पितृ पुरूषों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

भाजपा के पदाधिकारियों ने आयोजित सम्मेलन में शामिल हुये सक्रिय सदस्यों पर पुष्प वर्षा कर अंगवस्त्र पहना कर कार्यकत्र्ताओं का सम्मान किया उपस्थित मंचा सीन अतिथियों का अंगवस्त्र पहना कर सम्मान किया। आयोजित सम्मेलन में मंचा सीन जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन, मुख्य वक्ता शैलेंद्र शर्मा, पूर्व सांसद आलोक संजर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास विरानी, सुनील पांडे, कृष्णा घाडगे, हीरेंद्र बहादुर सिंह, सुरजीत सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार विश्वकर्मा, इंद्रजीत राजपूत, अनिल पचौरी श्याम नारायण सिंह श्याम सुंदर श्रीवास्तव सुषमा बाबीसा,शाहपुरा मंडल अध्यक्ष पियूष सिसौदिया, अरेरा मंडल के अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित महाराणा प्रताप मंडल निर्भय सिंह धाकड़ बरखेड़ी मंडल अध्यक्ष हेमंत जोगी चौक मंडल अध्यक्ष आशीष ठाकुर सहित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले एवं मंडल के पदाधिंकारी तथा मध्य विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य एंव बूथ समितियां के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *