लड़की की आवाज में बात कर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ड्रीम गर्ल नाम की फिल्म देखकर तरीका सिखा ठगी का

भोपाल। थाना कोहेफिजा पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है।आरोपी फोन पर लडकी की आवाज में बात कर लोगों को लेता था झांसे में। आरोपी आशु उर्फ अजय उर्फ छोटू मेहरा (22) निवासी दामखेडा झुग्गी कोलार ने “ड्रिम गर्ल्स” फिल्म देखकर ठगी का तरीका सीखा है। आरोपी सोशल मीडिया पर लडकी की आवाज मे बात कर लड़कों से दोस्ती करता था बाद मे लडकी का भाई बनकर लोगो से पैसे ऐठता था। आरोपी दर्जनों लोगो से कर चुका है ठगी। आरोपी ने लालघाटी मंदिर रोड में रहने वाले अमन नामदेव से इंस्टाग्राम पर शिवानी रघुवंशी के नाम से फर्जी आई.डी बनाकर दोस्ती की फिर कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत होने लगी, कुछ दिनों बाद आरोपी जो लडकी बनकर बात कर रहा था वो पीड़ित से शादी का दबाव बनाने लगा तथा आत्महत्या करने धमकी देकर डराने लगा फिर पैसों की मांग करने लगा। पीड़ित आरोपी को फोन पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने लगा। कुछ दिनो बाद आशु मेहरा पीड़ित से शिवानी का गुरूभाई बनकर मिला और बोला की शिवानी ने फाँसी लगाई है उसके ईलाज के लिये पैसे की जरूरत है। पीड़ित ने घबराकर आरोपी को लालघाटी पर 70 हजार रुपए नगद दिए। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने थाना कोहेफिजा में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी आशु उर्फ अजय उर्फ छोटू मेहरा को गिरफ्तार करके पूछताछ की जिसमें उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से दर्जनों लोगों से ठगी करना बताया है। ठगी का पैसा आरोपी अय्याशी में खर्च करता था पुलिस आरोपी से अन्य मामलो के संबंध मे पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *