भोपाल। थाना निशातपुरा पुलिस ने सलमान नाम के कुख्यात बदमाश को शराब तस्करी के मामले में पकड़ा है। आरोपी तीन-चार दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था जिसके बाद वो अवैध शराब का धंधा करने लगा। आरोपी अलग-अलग कलारियों से एक-दो पेटी देशी शराब खरीद कर बाद में मुनाफे में बेचता था। थाना निशातपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन-चार दिन पहले जेल से छूटा बदमाश सलमान एमआईजी रेल फाटक रेल की पटरी के पास अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से तीन बोरियों में 63 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर भोपाल के कई थानों में हत्या, मारपीट,लूट,अड़ीबाजी, आबकारी,आर्म्स एक्ट जैसे दो दर्जन मामले दर्ज हैं।