एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा अमोदा गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा अमोदा गाँव में आज एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह पहल एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में की गयी। प्रोफेसर सिंह वंचित ग्रामीण आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के प्रबल समर्थक हैं। इस कैम्प में योग परामर्श सत्र के साथ आयुष परामर्श और रोगियों को दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के समग्र स्वस्थ्य के लिए उन्हें जागरूक भी किया गया। इस शिविर में युवा, महिलाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने हिस्सा लिया। उनमे से कई लोग मधुमेह, गठिया, चिंता और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से ग्रस्त थे। आयुष विभाग के चिकित्सकों ने लोगों को इन बिमारियों से बचाव और निवारण के उपाय बताते हुए कहा की अगर हम नियमित रूप से योग का अभ्यास करे तो इन बिमारियों से काफी हद तक निजात पायी जा सकती है। इसके अलावा खान पैन पर विशेष ध्यान देते हुए संतुलित आहार लेना चाहिए।

म्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा अमोदा गाँव में आज एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया 

यह पहल एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में की गयी। प्रोफेसर सिंह वंचित ग्रामीण आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के प्रबल समर्थक हैं। इस कैम्प में योग परामर्श सत्र के साथ आयुष परामर्श और रोगियों को आयुष दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के समग्र स्वस्थ्य के लिए उन्हें जागरूक भी किया गया। इस शिविर में युवा, महिलाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने हिस्सा लिया। उनमे से कई लोग मधुमेह, गठिया, चिंता और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से ग्रस्त थे। आयुष विभाग के चिकित्सकों ने लोगों को इन बिमारियों से बचाव और निवारण के उपाय बताते हुए कहा की अगर हम नियमित रूप से योग का अभ्यास करे तो इन बिमारियों से काफी हद तक निजात पायी जा सकती है। इसके अलावा खान पैन पर विशेष ध्यान देते हुए संतुलित आहार लेना चाहिए।

प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस हेल्थ कैंप को आयोजित करने के लिए आयुष विभाग के प्रयासों कि सराहना की। ग्रामीण आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और परिणामों में सुधार करने के लिए इस तरह की आउटरीच गतिविधियों के महत्व पर उन्होंने कहा कि दूर- दराज के ग्रामीण आबादी तक पहुँचने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। इन प्रयासों के माध्यम से हमारा लक्ष्य आवश्यक चिकित्सा देखभाल और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना है जिससे ग्रामीण समुदाय को स्वस्थ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाया जा सके। एम्स भोपाल अपने परिसर के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *