भोपाल। कर्नाटक बेंगलुरु से लूट के फरार आरोपी सलमान उर्फ कैफी को थाना निशातपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर किया बेंगलुरु पुलिस के हवाले। आरोपी भोपाल की अमन कालोनी करोंद में रहेकर फरारी काट रहा था।भोपाल मे फरारी काटने वाले अपराधियों की घरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए है इसी क्रम में थाना निशातपुरा पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना मल्लेश्वर जिला बेंगलुरु सिटी राज्य कर्नाटक के लूट के फरार आरोपी सलमान उर्फ कैफी (27) को अमन कालोनी करोंद से घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी ने बैंगलोर में अपने साथी शब्बीर अन्ना के साथ मिलकर एक महिला से लूट कि वारदात कर करीब 120 ग्राम सोने के साथ फरार हो गए थे।पुछताछ में आरोपी ने बेंगलुरु सिटी मे कि गई लूट अपने साथी शब्बीर अन्ना के साथ करना स्वीकार किया है। निशातपुरा पुलिस ने मल्लेश्वरम पुलिस स्टेशन बैगलोर को सूचना दी जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए आरोपी सलमान को उन्हें सौंपा गया।