गायत्री परिवार की विदिशा शहर एवं ग्रामीण तहसील समन्वय समितियां का हुआ गठन

गायत्री शक्तिपीठ राजीव नगर विदिशा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा विदिशा की बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि जिसमें गायत्री परिवार भोपाल उप जोन के प्रभारी श्री रघुनाथ प्रसाद हजारी, भोपाल उप जोन सह समन्वयक विमल तेजराज सिंह एवं जिला समन्वयक श्री मुकेश तिवारी की उपस्थिति में गायत्री परिवार के कार्यों को गति देने हेतु विदिशा शहर एवं ग्रामीण तहसील समन्वय समितियां का गठन किया गया ! इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समंवयक मुकेश तिवारी ने बताया कि तहसील समन्वय समिति विदिशा शहर हेतु 15 सदस्यों का चयन किया गया है। जिसमें मुकेश श्रीवास्तव को तहसील समन्वयक, राजाराम पवार एवं रश्मि पोरवाल को सह समन्वयक सुमन श्रीवास्तव को जिला प्रतिनिधि सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। जबकि प्रकाश सोनकर ,अंबिका कुमार, डीसी लाडिया , कुसुम मीणा , निशा शर्मा , प्रतिभा गुप्ता , शकुंतला डोयले , गीता श्रीवास्तव , उमा श्रीवास्तव , हेमलता सहगल , प्रीति सरकर इस समिति में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। इसी प्रकार विदिशा ग्रामीण तहसील समन्वय समिति मे मनीष श्रीवास्तव को तहसील समन्वयक, श्री राम कटियार एवं थान सिंह कुशवाह को सह समन्वयक, सौरभ गुप्ता को जिला प्रतिनिधि मनोनीत किया गया। जबकि श्रीमती सुमन भदोरिया ,संतोष भदौरिया, सुषमा विश्वकर्मा ,श्याम मोहन दुबे ,कुसुम दुबे ,उषा निरंजन ,राम चरण चौकसे , विजया श्रीवास्तव रश्मि द्विवेदी का चयन सदस्य के रूप में किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री रघुनाथ प्रसाद हजारी ने वर्तमान में गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं आंदोलनों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उनके शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया। वही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट एवं संगठित होकर कार्य करने की सलाह दी। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने मिशन के प्रति गहरी आस्था व्यक्त करते हुए पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *