भोपाल। पुराने शहर में बढ़ते यातायात दबाव और रोज़ाना होने वाली जाम की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मंगलवार को व्यापक अभियान चलाकर व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व एसीपी कोतवाली चंद्रशेखर पांडे, एसीपी ट्रैफिक विजय दुबे, थाना तलैया प्रभारी दीपक डेहरिया, थाना कोतवाली प्रभारी काशीराम कुशवाहा और उनकी टीम ने किया। पुलिस ने बताया कि पुराने भोपाल में पीरगेट से इमामीगेट तक वाहनों की अवैध पार्किंग की वजह से मुख्य मार्गों पर लगातार जाम की स्थिति बनती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसके तहत नॉन-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों को नगर निगम की सहायता से टो कर हटवाया गया। इससे रास्ते चौड़े हुए और वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई। इसके साथ ही पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई। रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट वाहन चलाना, वैध कागजात न रखना जैसे मामलों में मौके पर चालानी कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर की सड़कें संकरी होने के कारण यहां यातायात प्रबंधन विशेष चुनौती है, इसलिए पुलिस लगातार पैनी निगरानी बनाए हुए है।