भोपाल। आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और पुलिस सेवाओं को और अधिक सहज बनाने के लिए नगरीय पुलिस भोपाल ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सभी थाना क्षेत्रों के लिए विशेष क्यूआर (QR) कोड प्रणाली शुरू की है। इसके माध्यम से नागरिक किसी भी थाने से संबंधित समस्या, सूचना या सुझाव सीधे पुलिस कमिश्नर भोपाल तक पहुंचा सकेंगे।

राजधानी होने के नाते भोपाल एक तेजी से विकसित होता महानगर है, जहाँ पुलिस और नागरिकों के बीच प्रभावी संवाद की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। इसी दिशा में पुलिस ने तकनीक को अपनाते हुए यह प्रणाली लागू की है। नागरिक अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर आसानी से शिकायत, सुझाव या आवश्यक सूचना साझा कर सकते हैं। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पारदर्शी, तेज और अधिक जन-सुलभ होगी। इस नई व्यवस्था की जानकारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि QR कोड के माध्यम से आने वाली प्रत्येक शिकायत या सुझाव पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से सहयोग और सक्रिय भागीदारी की अपील की, ताकि पुलिस-प्रशासन को और बेहतर तथा मजबूत बनाया जा सके। इस अवसर पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।