आरोपी महिला पर शादी करने का बना रहा था दबाव महिला के मना करने पर जानलेवा हमला करके हुआ था फरार
भोपाल टीटी नगर थाने में 30 साल की महिला झुग्गी गंगानगर निवासी ने 30 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी की वो दिन में करीब 11:30 बजे आधार कार्ड बनवाने जा रही थी तभी कस्तूरबा स्कूल के सामने उसका पुराना परिचित राजा उर्फ लाला उर्फ किशन जोके महिला के गांव हालू खेड़ी जिला राजगढ़ का रहने वाला है उसने महिला को रोका और कहा मुझसे बात क्यों नहीं करती हो अपना मोबाइल नंबर दो और गंदी गंदी गालियां देने लगा।आरोपी और महिला में पहले दोस्ती थी पर महिला अब आरोपी राज से संबंध नहीं रखना चाहती थी फिर भी आरोपी बार-बार महिला को तंग करता था।जब महिला घर वापस लौट रही थी कभी राज उर्फ लाला उर्फ किशन लाल ने उसे रोका और शादी का दबाव बनाने लगा, महिला में जब मना करा तो आरोपी ने देशी कट्टा से फायर किया जिससे महिला झुक गई और बाल बाल बची,फिर आरोपी ने कट्टे की बट से महिलाओं पर जानलेवा हमला किया जिससे महिला लहूलुहान होकर गिर गई और आरोपी वहां से फरार हो गया। मोहल्ले में रहने वाले करीम की मदद से महिला घर पहुंची जिसके बाद थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने टीम गठित करके आरोपी को पकड़ा।पुलिस टीम ने महिला के बताए हुए खोलिए एवं तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी को जिला धार के मांडू रोड से पकड़ा और घटना में इस्तेमाल हुए देशी कट्टे को जप्त किया।