Published by Sukhdev Singh Arora
भोपाल में रामभक्त हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां भव्य स्तर पर जारी हैं। हर साल की तरह इस साल भी जय मां भवानी हिंदू संगठन के द्वारा पुराने शहर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी।जय मां भवानी हिंदू संगठन के अध्यक्ष भानु हिंदू ने बताया कि वह पिछले आठ वर्ष से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा का सफल आयोजन करते आ रहे हैं।शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं पर इस बार करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल होने की संभावना है।शोभायात्रा मैं व्यवस्था बनाए रखने के लिए संगठन के वालंटियर मौजूद रहते हैं।इस बार भी यह शोभा यात्रा शाम पांच बजे तलैया के छोटे तालाब के किनारे स्थित कालीघाट मंदिर से प्रारंभ होकर, चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, नादरा बस स्टैंड से होते हुए रात लगभग 9 बजे सिंधी कालोनी भवानी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।इसमें डीजे,एक जीप और सैकड़ों ध्वज के साथ श्रद्धालु शामिल होंगे।