भोपाल। मंत्री सिंह ने कई कार्यपालन यंत्रियों से फ़ोन पर चर्चा कर उनके स्तर पर लोकपथ ऐप में प्राप्त शिकायतें अत्यधिक समय से लंबित रहने पर सख़्त लहजे में शिकायतों का 24 घंटे में निराकरण करने के दिये निर्देश,अन्यथा की स्थिति में की जाएगी कार्यवाही।लोकपथ ऐप में प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये सुनिश्चित,अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही।अब तक लोकपथ ऐप में 1846 शिकायतें प्राप्त,1609 शिकायतों का किया गया निराकरण।ईई सीधी एमके परते के स्तर पर 13, ईई खरगोन विजय सिंह पवार के स्तर पर 7 एवं ईई बुरहानपुर श्रीमती पद्म रेखा श्रीवास्तव के स्तर पर 5 शिकायतें एवं आरडीसी डिवीज़नल मैनेजर सोनल सिन्हा के स्तर पर शिकायतें अधिक समय से लंबित रहने पर मंत्री सिंह ने नाराजगी जाहिर की एवं उन्होंने सभी से फ़ोन पर चर्चा कर सख़्त लहजे में शिकायतों का निराकरण 24 घंटे में करने के निर्देश दिये अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।मंत्री सिंह ने बालाघाट में आरडीसी सब इंजीनियर दीपक आडे द्वारा लोकपथ ऐप में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने पर उन्हे एवं ईई बालाघाट को बधाई देकर प्रोत्साहित किया एवं अच्छा कार्य जारी रखने को कहा।