डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जौहर द्वारा लायंस क्लब विदिशा मेन की महाराणा प्रताप कॉलेज विदिशा में अधिकारिक यात्रा हुई संपन्न

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233, जी-2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन जे.पी. सिंह जौहर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर लायन नितिन गर्ग द्वारा लायंस क्लब विदिशा मेन जो कि विदिशा में 1968 से लगातार पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित है, की आधिकारिक यात्रा महाराणा प्रताप कॉलेज विदिशा में की गई। लायंस क्लब रीजन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य लायंस क्लब विदिशा द्वारा चलाई जा रही सामाजिक, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का मूल्यांकन करना और मार्गदर्शन प्रदान करना होता है। सर्वप्रथम विदिशा के विवेकानंद चौराहा पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, सचिव लायन शाश्वत शर्मा एवं अन्य लायन साथियों द्वारा उनकी अगवानी की। इसके बाद देवी के बाग (गुलाब वाटिका के पास) डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जी का भव्य स्वागत हुआ। जिसमें लायंस क्लब अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता मनोज कटारे, आयोजन समिति अध्यक्ष एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ एमजेएफ लायन अजय साहू, सचिव शाश्वत शर्मा आदि लायन सदस्य उपस्थित हुए।

 

इसके बाद डीजी साहब का श्री हरि वृद्ध आश्रम आगमन हुआ। वहां आश्रम संचालक लायन वेद प्रकाश शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया। डीजी साहब द्वारा सभी लायन सदस्यों के साथ श्री हरि वृद्ध आश्रम के उद्यान में कई पौधों का रोपण किया और आश्रम में भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हंगर एक्टिविटी के तहत सभी सम्माननीय बुजुर्गों को भोजन वितरित कर सभी लायंस के साथ बैठक की। इसमें आश्रम में सेवा हेतु संचालक लायन वेदप्रकाश शर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान किया।

इसके उपरांत डीजी साहब महाराणा प्रताप कॉलेज के सेमिनार हॉल मैं आयोजित डीजी विजिट कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां कॉलेज प्राचार्य श्रीमती अंजना सिंह एवं श्रीमती मीनल राणा आदि द्वारा उनका वेलकम किया। डीजी महोदय द्वारा बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग की गई। जिसमें उन्होंने विगत वर्ष की सेवा गतिविधियों के बारे में जाना और कई बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया। इसके बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सभी लायन साथियों के साथ मुख्य विजिट कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रुसाइडिंग ऑफीसर लायन यशवंत प्रताप सिंह ने करते हुए सभा प्रारंभ की घोषणा की। लायन मेहताब सिंह नरवरिया द्वारा ध्वज वंदना के साथ सभी सदस्यों के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी और क्लब के एक्टिविटी चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ द्वारा लायंस क्लब की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला। क्लब सचिव लायन शाश्वत शर्मा द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन देते हुए लायंस क्लब विदिशा द्वारा की गईं 200 से अधिक उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। लायंस क्लब जोन 3 के जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन योगेंद्र सिंह राणा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु लायंस क्लब द्वारा लगाए गए 3500 से अधिक पोधों के लिए क्लब की सराहना की। अंत में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा अपने मार्गदर्शीय उदबोधन में लायंस क्लब विदिशा मेन द्वारा पूरे वर्ष की गई सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए, इंटरनेशनल से क्लब के लिए सम्मान स्वरूप प्राप्त हुई पिन और सर्टिफिकेट से सभी को सम्मानित किया। आपने आगे विदिशा में बड़े प्रोजेक्ट करने हेतु आवाहन किया। ताकि इंटरनेशनल से ग्रांट लेकर विदिशा में पीड़ित मानवता की सेवा जारी रखी जा सके। क्लब मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम संचालन एमजेएफ लायन अजय साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर लायन प्रीतम सिंह राय, लायन अभय पचौरी, लायन मेहताब सिंह नरवरिया,लायन डॉ. रवि साहू, लायन विनेश त्रिपाठी, लायन संजय अहिरवार, लायन आरती शर्मा, एमजेएफ मेघा मैडम, मंजू राजपूत, लायन कल्बे हारून, लायन नायाब अली, घनश्याम स्वर्णकार सहित सभी लायन साथी उपस्थित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *