गिरोह उड़ीसा से गांजा लाकर फुटकर दामों में भोपाल में करता था सप्लाई।गिरोह में दो महिला भी शामिल। मुख्य आरोपी विशाखापट्टनम जेल में था बंद इसी दौरान दोनों महिला से हुई थी दोस्ती। भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो महिला समेत 6 लोग पटरी के किनारे ग्राउंड पुष्पा अपार्टमेंट के सामने मंगलवार क्षेत्र में थैले एवं बैग में बड़ी मात्रा में गांजा लिए किसी को ठिकाने लगाने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहां खड़े गिरोह के सभी सदस्यों को घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर आरोपियों ने विनय शर्मा (23) निवासी रानी का मंडी मथुरा, श्याम जोशी (26) निवासी नाका कंपू ग्वालियर, सोनू शर्मा (32) निवासी मुरैना, जितेंद्र शर्मा (35) निवासी ग्वालियर,सुनीता (48) निवासी भोपाल और नरवदी भील (56) निवासी विदिशा बताया। आरोपियों के पास से बरामद पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 5 लाख 30 हजार रुपए कीमत का 26 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस का मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश किया है।