कॉपर केबल चोरी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

थाना सतलापुर रायसेन पुलिस ने एचईजी लिमिटेड मंडीदीप कंपनी में कॉपर केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और दो कबाड़ी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी जगदीश मेवाड़ा, सतीश रजक उर्फ सतीश निर्मल,राजकुमार कुशवाहा, अभिषेक साहू,सौरव मालवीय, रामदास साहू और संदीप गुप्ता उर्फ बाबू सभी मंडीदीप के रहने वाले हैं। एचईजी कंपनी द्वारा थाना सतलापुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कोई उनके कंपनी के अनुराग वेयरहाउस में रखी कॉपर केबल चोरी कर ले गया है। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश में लग गई जिसमें सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी जगदीश और सतीश रजक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनुराग वेयरहाउस से कॉपर केबल चोरी करना स्वीकार किया और मंडीदीप एवं सतलापुर के कबाड़ियों रामदास साहू तथा संदीप गुप्ता उर्फ बाबू को बेचना बताया। आरोपी जगदीश मेवाड़ा और सतीश रजक दोनों कंपनी की बाउंड्री वॉल में कूद कर वेयरहाउस के पीछे साइड में लगे पेड़ पर करीब 25 से 30 फीट चढ़कर वेयरहाउस की टीन शेड पर चढ़कर नीचे गोदाम में उतरते थे और केबल के बड़े-बड़े टुकड़े काटकर बाउंड्री वॉल से बाहर निकलते थे गैंग के अन्य सदस्य लोडिंग वाहन में कॉपर वायर लोड करके ले जाते थे ताकि किसी को शक ना हो फिर केबल वायर कबाड़ियों को बेच देते थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी गया 352 फिट कॉपर केबल, 14100 रुपए नगद, घटना में इस्तेमाल महिंद्रा कैम्पर और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

-थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *