भोपाल। थाना टीटी नगर पुलिस ने शुभम जाटव उर्फ सोनू शूटर को एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को कल सूचना मिली थी के थाना कमला नगर का शातिर बदमाश प्लेटिनम प्लाजा बस स्टॉप के पास किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में देशी कट्टा लिए खड़ा है। सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी थाना कामना नगर क्षेत्र का सूचीबुद्ध अपराधी है जिस पर मारपीट, आडीबाजी,अवैध हथियार रखना,हत्या का प्रवास, बलवा आदि धाराओं में शहर के कई थानों में लगभग डेढ़ दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं।
वहीं दूसरे मामले में टी.टी नगर पुलिस ने 9 साल पुराने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार है
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बदमाशों एवं वारंटियों की धरपकड़ के लिए भोपाल के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में थाना टीटी नगर पुलिस ने आरोपी महेश तंवर उर्फ नानू (28) को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर थाना टीटी नगर एवं अन्य थानों में चोरी के करीब एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं जिसके प्रत्येक प्रत्येक न्यायालय के पांच स्थाई वारंट जारी किए गए थे। बदमाश 2015 से अपने पते से फरार चल रहा था और अपनी पहचान छुपा कर स्थान बदल बदल कर रह रहा था।