प्रजापिता ब्रह्मा का स्मृति दिवस मनाया गया

प्रजापिता ब्रह्मा का स्मृति दिवस समवर्ती दिवस प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव दर्शन भवन अंदर किला में समारोह पूर्वक मनाया गया

शिव दर्शन भवन किला अंदर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र पर, दीदी कौशल्या द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा का स्मृति दिवस समवर्ती दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। यह केंद्र विदिशा का सबसे पुराना केंद्र है। इसके बाद ही विदिशा में अन्य ब्रह्माकुमारी केंद्र निर्मित हुए हैं। इस केंद्र पर कौशल्या दीदी वर्षों से ज्ञान की अलख जगाए हुए हैं। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन अरुण कुमार सोनी एवं ज्योति शाह के साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही दीदी कौशल्या तथा संचालन कर रहे डॉक्टर जीवन लाल मालवी भाई जी एवं उपस्थित सभी लोगों ने प्रजापिता ब्रह्मा को पुष्प माला एवं पुष्प के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात द्वय अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ज्योति शाह ने शब्द सुमन से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जब भी कभी इस केंद्र पर कार्यक्रम हो तो मुझे मुख्य अतिथि ना बनाये ताकि मैं सामान्य लोगों के साथ बैठकर अध्यात्म का लाभ ले सकूं। मुख्य अतिथि लायन अरुण कुमार सोनी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी केंद्र पर होने वाले कार्यक्रम में हमें बुलाने का इंतजार नहीं करना चाहिए। बल्कि जानकारी मिलने पर स्वयं आना चाहिए और आध्यात्मिक लाभ लेना चाहिए। आपने कहा कि हमें छोटे-छोटे संकल्प लेकर ही जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। तभी हम कोई बड़ा संकल्प लेकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारी कौशल्या दीदी ने प्रजापिता ब्रह्मा के बारे में बताते हुए कहा की प्रारंभ में आप लेखराज जी के नाम से जाने जाते थे। आपने ही ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की। ब्रह्मा बाबा सदैव हमारे साथ रहते है। आपने कई पुराने उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार असंभव कार्य भी प्रजापिता ब्रह्मा के कारण चमत्कारिक रूप से संभव हो सके। ब्रह्मा कुमार डॉक्टर जीवन लाल मालवीय भाई जी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को भेंट स्वरूप मोमेंटो प्रदान किए गए। और उपस्थित भारी संख्या में लोगों के साथ ही अतिथियों ने भी ब्रह्म भोज का आनंद लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *