भीड़ ने लगाए “फांसी दो-फांसी दो” के नारे, पुलिस पर लगाया सिर्फ खानापूर्णी का आरोप
भोपाल/रायसेन।
रायसेन जिले के गौहरगंज में 21 नवंबर को 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नजर के खिलाफ आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में हिंदू उत्सव समिति, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद् सहित दर्जनों हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा पुलिस द्वारा किए गए ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ पर था, जिसमें आरोपी के केवल पैर में गोली मारी गई थी।प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हिंदू उत्सव समिति के चंद्रशेखर तिवारी ने अस्पताल गेट के सामने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
“पुलिस आम आदमी को गाली देने पर हाथ-पैर तोड़कर जुलूस निकालती है, लेकिन एक सब-इंस्पेक्टर की बंदूक छीनकर लोड करने वाला जिहादी आज भी जिंदा है। यह सिर्फ खानापूर्णी है। अगर प्रशासन ने ऐसे अपराधी का साफ-सुथरा एनकाउंटर कर दिया होता तो हम पुलिस को पलक-पावड़े बिछाकर सम्मान देते। अब आरोपी को हिंदू समाज के सुपुर्द किया जाए, हम उसका पूरा इलाज भी करेंगे और दंड भी देंगे।”प्रदर्शनकारियों ने “फांसी दो-फांसी दो”, “जिहादी मुर्दाबाद”, “हिंदू समाज जाग गया है” जैसे नारे लगाए। हाथों में तख्तियां लिए लोग अस्पताल के मुख्य द्वार तक पहुंचने की कोशिश करते रहे। भारी पुलिस बल ने बैरकेडिंग कर भीड़ को रोका। कुछ देर तक धक्का-मुक्की हुई, लेकिन स्थिति बेकाबू नहीं होने दी गई।
घटनाक्रम पर एक नजर
21 नवंबर : गौहरगंज में 6 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले जाकर दुष्कर्म, आरोपी सलमान फरार
27 नवंबर रात : पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार किया, कस्टडी से भागने की कोशिश पर पैर में गोली मारी गई
28 नवंबर : आरोपी हमीदिया अस्पताल में भर्ती, हिंदू संगठनों का अस्पताल पर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रायसेन एसपी पंकज पांडेय को हटा दिया था तथा दो थाना प्रभारियों को निलंबित किया गया था। बच्ची का इलाज भोपाल AIIMS में जारी है, उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अस्पताल परिसर में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।