भोपाल। अपराध नियंत्रण, शांति और कानून-व्यवस्था की सतत निगरानी के तहत पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने कल थाना एमपी नगर और थाना जहांगीराबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों में रखे विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर उनके उचित संधारण के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने थाना प्रभारियों को आदेशित किया कि थानों में पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत हो और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगे। उन्होंने थानों में आने वाले आमजन की शिकायतों का समयबद्ध और वैधानिक रूप से निराकरण करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं से सभ्य और संवेदनशील व्यवहार पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली, स्टाफ की मौजूदगी, रिकॉर्ड अपडेट, गश्त व्यवस्था और लंबित मामलों की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।