भोपाल । अवैध शराब परिवहन पर शिकंजा कसते हुए थाना खजूरी सड़क पुलिस ने गुरुवार देर रात एक ट्रक से 1200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। ट्रक में लदी 10,592 लीटर शराब की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है, जबकि पकड़े गए ट्रक की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार पुलिस ने कुल 1 करोड़ 60 लाख 42 हजार रुपये का अवैध माल जब्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
घटना उस समय सामने आई जब 27 नवंबर की रात गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कायलैण्ड गार्डन के पास से एक ट्रक (क्रमांक MP09 HG 6305) में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर इंदौर की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही थाना खजूरी सड़क की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और थाने के सामने बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम जाकिर शेख (50) निवासी मीना पैलेस, भंवरकुआ, इंदौर बताया।
जब चालक से शराब के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी बिल्टी दिखाने की कोशिश की। इसके बाद ट्रक को थाना लाकर उसकी पन्नी हटाकर जब जांच की गई तो पाया गया कि पूरा ट्रक अंग्रेजी शराब की पेटियों से पूरी तरह भरा हुआ है। सभी पेटियों की गिनती करने पर कुल 1200 पेटियां पाई गईं, जिनकी बाजार कीमत 1 करोड़ 20 लाख 42 हजार रुपये निकली। शराब में वेगपाइपर, रॉयल चैलेंज, ओल्ड मोंक, रॉयल स्टेज और सिग्नेचर सहित विभिन्न ब्रांड शामिल थे।
चालक से पूछताछ में पता चला कि उसने स्कायलैण्ड गार्डन के पास से शराब की पेटियां ट्रक में लोड कराईं थीं और उन्हें इंदौर ले जाने वाला था। उसके कृत्य पर पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया और शराब व ट्रक दोनों को जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।