पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद के लिये भी करें प्रेरित : चौधरी दर्शन सिंह
एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल टेनिस बाल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह उपस्थित रहे। उन्होने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में जो लोग सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं आप सभी लोगो को हमारी शुभाकामनाएं । आप सभी खिलाड़ी आगे बढ़े और अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद के लिये भी प्रेरित करें। गुरुवार को पांच मैच खेले गए , जिसमें चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुई,
पहला मैच WCR स्कूल यार्ड और जीनियस प्लानेंट स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें WCR स्कूल यार्ड ने जीनियस प्लेनेट को 8 विकेट से हराया, जिसमें रोहित ने नाबाद 28 रन की पारी खेली,
दूसरा मैच शांतिनिकेतन vs KV (cpe) के मध्य खेला गया, जिसमें शांतिनिकेतन ने KV (cpe) को 9 विकेट से हराया , जिसमें कृष्णा यादव ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली,
तीसरा मैच शांतिनिकेतन vs IPS के मध्य खेला गया, शांतिनिकेतन ने 10 विकेट से मैच जीता, जिसमें शुभ्रांत पांडे ने हैट्रिक लिया,
चौथा मैच एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल vs st. Mary के मध्य खेला गया, जिसमें एकलव्य स्कूल ने 6 विकेट से मैच जीता, जिसमें तन्मय नायक ,तन्मय शुक्ला और श्रवण चौहान ने दो-दो विकेट लिए और श्रवण चौहान ने 18 रन की पारी खेली,
पांचवा मैच MGM स्कूल vs एकलव्य स्कूल (ब) के मध्य खेला गया , जिसमें MGM स्कूल ने एकलव्य स्कूल को 49 रनों से हराया, जिसमें देव ने 16 रन की पारी खेली।
नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह , राहुल चौरे महामंत्री इटारसी भाजपा उपाध्यक्ष हॉकी संघ समाजसेवी भगवान दास पप्पू पटेल मनीष पटेल राहुल पटेल शिबू मैथ्यू सर मैं फ्लैग होस्टिंग करके टूर्नामेंट का उद्घाघाटन किया इस दौरान एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री सत्येंद्र पाल जग्गी जी , डायरेक्टर श्री रश्मित सिंह जग्गी जी, डायरेक्टर सरबजीत कौर जग्गी, वर्षा नायडू,प्रिया दुबे , खेल टीचर राजीव दुबे,सोनू पटेल, पवन विश्वकर्मा सर और सभी स्कूल के टीचर मौजूद थे ।