भोपाल । भोपाल के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने प्रेमिका रितिका सेन (29) की गला दबाकर हत्या करने और शव को घर में छिपाने के आरोपी सचिन राजपूत (32) को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 27 जून को गायत्री नगर स्थित किराए के मकान में हुई, जहां दोनों करीब चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, सूचक अनुज उपाध्याय (33) ने 30 जून 2025 को मिसरोद थाने में सूचना दी कि उसके कॉलेज मित्र सचिन राजपूत ने शराब के नशे में उसे अपनी प्रेमिका रितिका सेन की हत्या की बात बताई। सचिन ने कबूल किया कि उसने रितिका के अपने बॉस से फोन पर बात करने को लेकर हुए विवाद में उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चादर में लपेटकर घर में छिपा दिया। हत्या के बाद आरोपी तीन दिन तक इधर-उधर घूमता रहा। आरोपी सचिन राजपूत, जो मूल रूप से विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के सालम बमोरी गांव का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया।