नगर निगम ने शहरभर में हटाए अतिक्रमण, जर्जर सरकारी आवासों को किया ध्वस्त

ठेला-काउंटर-कुर्सियां जप्त, सार्वजनिक स्थलों को कराया मुक्त

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कई स्थानों पर कार्रवाई कर अवैध निर्माण हटवाए।

कार्रवाई के दौरान अमले ने अवैध रूप से बने छप्पर, चबूतरे, बांस-बल्ली, नेट, लोहे का जीना, फर्शियां और ठेले आदि हटाए। मौके से 1 ठेला, 1 काउंटर, 13 कुर्सियां और 5 कैरेट जप्त किए गए। अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सड़कों और फुटपाथों से फैला सी एंड डी वेस्ट भी हटवाया।

निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण के निर्देश पर भारत माता चौराहा, 10 नंबर स्टॉप, अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट, बाग मुगालिया, शाहपुरा शैतान सिंह चौराहा, लिंक रोड नंबर 1, 2 और 3, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, कोलार रोड, अमलतास चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा, आलोक धाम, विनीत कुंज, डी-सेक्टर अयोध्या नगर, मिनी मार्केट, बायपास रोड, खेजड़ा, मंगलवारा, हमीदिया रोड, अशोका गार्डन सब्जी मंडी, गांधी नगर समेत कई इलाकों में कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान अयोध्या नगर क्षेत्र में अवैध छप्पर, शैतान सिंह चौराहा क्षेत्र में नाली के ऊपर बना जीना, फर्शी और चबूतरा जेसीबी से तोड़े गए। कोलार रोड स्थित विनीत कुंज पार्क में अवैध बांस-बल्ली और नेट भी हटाई गई।

निगम अमले ने सम्पदा संचालनालय और जिला प्रशासन के सहयोग से जवाहर चौक 228 क्वार्टर क्षेत्र के जर्जर सरकारी आवासों को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया। निगम ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *