इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रमुख ए के जैन ने डॉ. राघवेंद्र को दी रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल : टास्क इंटरनेशनल पॉलिसी एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया।
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड इंडिया , इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुख्य अधिकारी डॉ ए के जैन ने आज भोपाल के मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित रिकॉर्ड सेरेमनी में टास्क इंटरनेशनल पॉलिसी एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा सर्टिफिकेट सौपा।
इस अवसर पर बोलते हुए ए के जैन कहा कि पीएम मोदी जैसे मन की बात करते हैं वैसे ही 100 विषयों पर 100 प्रबुद्धजनों ने मन की बात करके इस मेराथन सेमिनार के माध्यम पी एम मोदी की मन की बात के संदेश को जन जन तक पहुँचाकर रिकॉर्ड बनाया।
जैन ने कहा कि प्रदेश और देश का ही नही दुनिया मे पहली बार ऐसा रिकॉर्ड बना है, मन की बात नॉट आउट 100 मैराथन सेमिनार 23 अगस्त 2023 सुबह आठ बजे भोपाल के रविंद्र भवन से शुरू हुआ और लगातार 100 घन्टे चलने के 27 अगस्त को समाप्त हुआ।
जैन ने कहा कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अब 40 हजार रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमे अब मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार दर्ज हो चुका हैं।
टास्क इंटरनेशनल पॉलिसी एंड रिसर्च सेंटर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि मन की बात नॉट आउट 100 मैराथन सेमिनार की सफलता का आयोजन इसकी टीम के निष्ठावान सदस्यों की मेहनत का परिणाम हैं। इस सफलता में मेरा नाम अवश्य हैं, लेकिन इसके पीछे टीम के हर सदस्य ने कर्मयोगी की तरह कार्य किया हैं तब यह आयोजन सफल हो पाया।
मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार की कोर कमेटी के सदस्य अजातशत्रु श्रीवास्तव ने कहा कि 100 घन्टे लगातार मैराथन सेमिनार करके मन की बात अभियान की सार्थकता का एक बड़ा संदेश इस आयोजन के माध्यम से देने का प्रयास हुआ। देश की आजादी के अमृत काल महोत्सव में पीएम मोदी का लक्ष्य हैं कि 2047 में देश का स्वरूप कैसा हो इसकी जो विचारधारा हैं वह हैं प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात।एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के समारोह के आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति की भोपाल की अध्यक्ष जाग्रति सिंह, कर्नल ईशान, सुधाकर पाराशर, राजेन्द्र दीक्षित, सुशील यादव, राजेश शुक्ला, अनिमेष भार्गव, रूप सिंह राठौर, भूपेश शर्मा सहित टास्क संस्था के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन माया नरोलिया ने किया।