भोपाल। थाना पिपलानी क्षेत्र मैं गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाचने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दो-तीन लड़कों ने एलएनसीटी के छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला करके फरार हो गए थे। पिपलानी पेट्रोल पंप के पास 28-29 सितंबर की दरमियानी रात को एलएनसीटी कॉलेज के छात्रों द्वारा झांकी निकाली जा रही थी इसी दौरान दूसरी झांकी भी वहीं से गुजर रही थी डीजे पर नाचने की बात पर दोनों में कुछ विवाद हुआ जिसमें दो-तीन लड़कों ने एलएनसीटी कॉलेज के छात्र सत्यम कुमार के पेट में चाकू मार दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया सत्यम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।थाना पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज करके चंद घंटों के अंदर आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी शहर से भागने की फिराक में था पर उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और दूसरे फरार आरोपी कुणाल रजक की तलाश पुलिस कर रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनुराग लाल और उनकी टीम एच.आर कुम्रे,आरक्षक नरेंद्र सिंह और दिव्यांशु द्विवेदी की रही।