शिवराज की महिला योजनाओं ने किया देश की महिलाओं को सशक्त,भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है – डॉ केसवानी
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
निवाड़ी जिले की पत्रकार वार्ता आयोजित ओरछा में आयोजित की गई जिसमे प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश केशवानी और जिला अध्यक्ष अखलेश अयाची ने 22 सितंबर को निवाड़ी जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के विषय मे विस्तार से जानकारी दी डॉक्टर केशवानी ने बताया कि 22 सेप्टेम्बर को यात्रा दिगौडा से प्रवेश करेगी 11 जगह स्वागत दो जगह बड़ी सभा पृथ्वीपुर 12:00 बजे एवं निवाड़ी 2:00 बजे सभाएं 11 स्थानों पर स्वागत एवं समापन ओरछा में रात्रि में होगा कुल 110 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी
डॉक्टर केशवानी ने कहा कि हमारी देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास किया है बिजली सड़क पानी से लेकर सभी क्षेत्रों मे विकास किया है हमारी प्रदेश सरकार ने संकल्प पत्र के प्रत्येक वायदे को निभाया है बल्कि लाडली बहना योजना संकल्प पत्र में नही था लेकिन हमारी बहनो के सम्मान और उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये प्रदेश सरकार यह योजना लेकर आई
लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहना योजना और केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना ने बहनो को सशक्त बनाने का काम किया है।कोंग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने वचनपत्र को पूरा नही किया बल्कि कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था यदि आप कोंग्रेस और भाजपा शासनकाल की विकास दर की तुलना करेंगे तो पाएंगे कि भाजपा सरकार के समय की विकास दर बहुत अच्छी है कोंग्रेस के समय में प्रदेश को बीमारू राज्य माना जाता था कोंग्रेस शासनकाल में केवल भ्र्ष्टाचार और गुंदगिर्दी का बोलबाला रहता था आज प्रदेश मैं अमन चैन खुशहाली है और प्रदेश तेज़ी से विकास कर रहा है
आवास योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तीर्थ दर्शन योजना से लेकर अनेक योजनाएं है जिसका आम आदमी को सीधा फायदा मिल रहा है।कोंग्रेस की जनाक्रोश यात्रा पर उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं इसी जनता हमे फिर से आशीर्वाद देगी।इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा जिला सह मीडिया प्रभारी हृदेश राय मण्डल मीडिया प्रभारी विशाल कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।