पुरानी कार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कार डीलर को साइबर पुलिस ने दबोचा

आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए कार दिलाने के नाम पर की थी ठगी

 

भोपाल साइबर क्राइम टीम ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से बिडिंग लगाकर कार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कार डीलर शुभम राव पाटिल को पकड़ा है।

फाइनेंस कंपनी द्वारा कार अप्रूवल आने के बाद आरोपी कार डीलर ने खरीददार से फाइनेंस कंपनी के खाते में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाकर खुद ऑनलाइन बोली लगाकर की थी ठगी।कंपनी के अकाउंट में पूरी राशि जमा होने के बाद आरोपी डीलर फर्जी दस्तावेज लगाकर फाइनेंस कंपनी के यार्ड से कार रिसीव कर रफूचक्कर हो गया था। धोखाधड़ी के शिकार हुए आवेदक ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त को कार खरीदना थी जिसके लिए उसने कार डीलर शुभम से संपर्क किया।कार डीलर ने आवेदक को फाइनेंस कंपनी द्वारा सीज हुई कार ऑनलाइन बोली लगाकर दिलाने का झांसा दिया और श्रीराम फाइनेंस कंपनी की साइड से इनोवा कार की फोटो डाउनलोड कर आवेदक को व्हाट्सएप पर भेजी।कार पसंद आने के बाद आरोपी ने फाइनेंस कंपनी की साइट पर ऑनलाइन बिडिंग लगाने के लिए 20120 की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाई। श्रीराम फाइनेंस से अप्रूवल आने पर कार डीलर ने कंपनी के बैंक अकाउंट में 9 लाख रुपए जमा करवाए और आवेदक को गाड़ी की डिलीवरी लेने के लिए श्रीराम कंपनी फाइनेंस के चेन्नई यार्ड में भेज दिया जब आवेदक चेन्नई यार्ड से गाड़ी रिसीव करने गया तो उसे वहां गाड़ी देने से मना कर दिया गया।आवेदक ने आरोपी से फोन पर संपर्क किया तो उसने एजेंसी चार्ज के नाम पर उससे 55 हजार रुपए और ठग लिए।यार्ड से कार नहीं मिलने पर आवेदक ने चेन्नई में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में संपर्क करा तो पता चला आरोपी कार डीलर शुभम फर्जी दस्तावेज लगाकर इनोवा क्रिस्टा की जगह महिंद्रा XUV500 कार ले गया है उसके बाद से आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।साइबर क्राइम भोपाल ने आरोपी की तलाश के लिए टीम को लगाया जिसने तकनीकी सहायता के आधार पर कार्रवाई करते हुए रतलाम से आरोपी कार डीलर शुभम राव पाटिल (26) को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से महिंद्रा XUV500 कार बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *