दादा केसवानी की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान कैंप 23 को

तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए जाएंगे निर्मल कुमार केसवानी

भोपाल। शहर के वरिष्ठ समाज सेवी और भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी के पिता दादा निर्मल कुमार केसवानी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 23 अगस्त को ईदगाह हिल्स स्थित वाजपेयी नगर मल्टी के पास सेवा भारती में विशाल स्वास्थ शिविर और आयुष्मान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें जरूरत मंद लोगों के लिए रक्तदान किया जा सकेगा। शाम को मल्टी में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ. केसवानी ने बताया कि निदांता स्वास्थ्य वेलफेयर सोसायटी और जागृत हिंदू मंच द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें राजदीप अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श देंगे। शिविर में हीमोग्लोबिन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बीएमआई, डेंटल चेकअप, ईसीजी की सुविधा रहेगी। चेकअप के बाद दवाओं का वितरण किया जाएगा। शिविर में एमडी मेडिसिन, गायनिक और पीडियाट्रिक डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।

संजीवनी क्लिनिक द्वारा इस अवसर पर डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मलेरिया जांच के साथ बचाव के तरीके भी बताए जाएंगे। पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा। शाम को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *