लहार में किसान मोर्चा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

किसान मोर्चा ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत 

शिवराज जी ने प्रदेश में विकास के नए प्रतिमान गढ़े : दर्शन सिंह

 

जिला भिंड के लहार में भाजपा किसान मोर्चा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह उपस्थित रहे। सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ भगवान बलराम एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर बदलापुर विधानसभा उत्तर प्रदेश से प्रवासी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ एवं किसान बंधुओं को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास के नए प्रतिमान गढ़े है । भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली हमारी डबल इंजन वाली सरकार न केवल सड़क, बिजली और पानी की समस्या दूर की है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन और विकास के सभी मापदंडों पर प्रदेश को आगे बढ़ाया और राजधानी से लेकर गांव की चौपाल तक विकास और खुशहाली की बयार चल रही है । मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से मुक्ति दिलाने का कार्य किसी ने किया है तो वह शिवराज सिंह जी चौहान ने किया है। हमें विचार करना होगा आज मध्यप्रदेश विकसित बना है तो यह किसकी देन है। आगामी विधानसभा चुनाव में हमारा वोट विकास के लिए होना चाहिए। हमारा वोट आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए होना चाहिए। प्रदेश में 15 महीने में हमने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के हाल ही देखें है। उन्होंने किसान हितेषी जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया था । अब इधर-उधर की बातें करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास न करें। और मध्य प्रदेश के विकास के रिपोर्ट कार्ड का जवाब दें। कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी की वादा खिलाफी की है। इस झूठ की वजह से कितने किसान डिफाल्टर हुए थे, जिनका ब्याज शिवराज सरकार ने चुकाया है। इस अवसर पर श्री चौधरी ने किसान हित के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 6 हजार रुपये मिलाकर किसानों को 12 हजार रुपये की सालाना सहायता दी जा रही है । किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। विगत 3 वर्षों में 49 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कृषि ऋण वितरित । फसल क्षति की राहत राशि बांटने में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हैं मध्यप्रदेश। पिछले तीन वर्षों में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि प्रदान की गई। सिंचाई प्रबंधन में जल का बेहतर उपयोग करने के मामले में मध्यप्रदेश, देश में पहले स्थान पर। सिंचाई क्षमता 45 लाख हेक्टेयर से अधिक, 2025 तक 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। यह बात किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कही।

इस मौके पर किसान मोर्चा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रसाल सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोमेश महंत, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री नंदराम बघेल, किसान मोर्चा भिंड जिला अध्यक्ष विजय दैपुरिया, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन भदोरिया, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंजनी कुरचानिया, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हाकम रावत, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहबल सेंगर किसान मोर्चा जिला अधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *