100 किलो अवैध गांजा के साथ क्राइम ब्रांच भोपाल में दो तस्करों को दबोचा

भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध गांजा पकड़ा है और उसकी तस्करी करने वाले आरोपी ससुर-दामाद को गिरफ्तार किया है।तस्करों के पास से क्राइम ब्रांच ने 100 किलो ग्राम गाँजा एवं एक कार 15 लाख रुपए कीमत की जप्त।आरोपी रईस रेडियो है थाना टीला जमालपूरा का गुंडा बदमाश।भोपाल जिले के अन्य थानो में भी कर चुका हैं एनडीपीएस की वारदात।आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस व अन्य प्रकरणों में 10 वर्ष की सजा काट चुका हैं।तस्करी के लिए खरीदी थी आरोपी ने फोर्ड आइकॉन कार।कार में छुपाकर करते थे गांजे की तस्करी आरोपी के विरूद्ध 64 से अधिक मामले है पहले से है पंजीबद्ध।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ग्रे रंग की फोर्ड आइकॉन कार MP-04-V-8482 मे बडी मात्रा में गांजा लेकर होशंगाबाद तरफ से भोपाल की ओर मिसरोद होते हुये आ रहे है जो ग्यारह मील ब्रिज के आसपास गांजा को ठिकाने लगायेंगे। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प के आगे दीपाली ढाबा के पास थाना मिसरोद भोपाल के पास एक कार दिखी जिसे टीम ने घेराबंदी कर दो तस्कर रईस खान उर्फ रईस रेडियो (67) निवासी इंद्रानगर थाना टीलाजमालपुरा भोपाल एवं अबरार खान (45) निवासी न्यू रशीदिया अस्पताल स्कूल के पास बरखेडी जहागीराबाद भोपाल को पकड़ा।

उनकी फोर्ड आइकॉन कार MP-04-V-8482 की डिग्गी में से प्लास्टिक की चार बोरियों में रखा कुल 72 किलो गाँजा रईस रेडियो से एवं ड्राइवर सीट के पीछे से प्लास्टिक की एक बोरी में से कुल 28 किलो गाँजा अबरार से जप्त किया गया,दोनों से कुल 100 किलो मादक पदार्थ गाँजा और घटना में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया।रईस रेडियो के विरुद्ध पूर्व के 64 अपराध दर्ज हैं जो एडीपीएस के एक मामले में 10 साल से जेल में सजा काट रहा था वही उसकी पहचान कुख्यात आरोपियों से हो गई जिनसे गाँजा तस्करी के नए पैतरे सीखे और करीबन एक साल पहले जेल से बाहर आने पर पुनः गाँजा बेचने का काम करने लगा। इसके पूर्व करीबन 4 माह पहले शाहवर निवासी कोहेफिजा के साथ में सोनपुर उड़ीसा से इसी जप्त हुई कार से 60 किलो गाँजा लाया था दोनों ने हिस्सा करके माल खपा दिया था पर इस बार पुलिस के हत्थे अपने दामाद के साथ चढ़ गया।तस्करी में ले गए माल को भोपाल में सोबू निवासी सतनामी नगर पिपलानी, राजेश शर्मा उर्फ पंडित निवासी कोलार रोड, शाहवर निवासी कोहेफिजा और फुटकर में भुरी,भुरा निवासी झुग्गी कोहेफिजा,अंसार निवासी गाँधी नगर को बेचकर खासी आमदनी कर लेता था।दोनों आरोपी रिश्ते में ससुर-दामाद हैं जिनके विरूद्ध एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें कई और खुलासे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *