भोपाल। थाना मिसरोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने ट्रक,डंपर का डीजल चोरी करने वाला ड्राइवर चोर और डीजल खरीदने वाले उसके साथ ही को पकड़ा है।आरोपी रात के समय बाईपास पर खड़े ट्रक,डंपर से चोरी करते थे डीजल।आरोपी ने अब तक लगभग तीन हजार लीटर डीजल करीब तीन लाख रुपए कीमत का चोरी किया है।थाना मिसरोद में एक ट्रक मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 मील बायपास के पास उसके खड़े डंपर से कोई अज्ञात चोर डीजल चोरी कर ले गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसमें घटना स्थल के मार्ग के कैमरे खंगाले गए।इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के 11 मिल बायपास रोड के किनारे खड़े ट्रक से दो व्यक्ति डीजल चोरी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया पकड़े गए आरोपों में दर्शन खेरवा और राजेश मीणा है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर करीब 400 लीटर डीजल जप्त किया है।