भोपाल। थाना निशातपुरा पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है आरोपी सूने मकान की रेकी कर रात्रि में घर का ताला तोड़कर देता था चोरी की घटनाओं को अंजाम।आरोपी ने 13 अगस्त को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सूर्या नगर करोंद में एक सूने मकान का ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवरात एवं कीमती सामान चोरी किए थे जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण डॉग स्काट एवं फिंगरप्रिंट टीम द्वारा कराया गया जिसमें एक संदेही गोपाल उर्फ गोलू दांगी के फिंगरप्रिंट्स पाए गए। पुलिस ने सूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी गोपाल उर्फ गोलू (28) निवासी श्यामपुर जिला सीहोर को पकड़ा।पूछताछ में आरोपी ने सूर्या नगर से चोरी करना बताया एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शादी हॉल के पीछे से भी एक चोरी की घटना का खुलासा किया।पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर करीब दो लाख रुपए के जेवर एवं अन्य सामान बरामद किए हैं।