भोपाल
भारतीय संविधान निर्माता विश्व रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महा परीनिर्वाण दिवस पर समाजसेवी एवं जिला अध्यक्ष भोपाल असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा केंडल मार्च निकाल कर व बाबा साहेब के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। परी निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे आनंद जमधाड़े ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज आप और हम जिस अवस्था में है वह सब बाबा साहेब के त्याग बलिदान और समर्पण की देन हैं।
अगर बाबा साहेब डॉ आंबेडकर अपनी कलम की ताकत से भारत का संविधान नहीं लिखते व अनु. जाति,जन जाति व पिछड़ा वर्ग के लिए हक अधिकार व महिलाओं के लिए अधिकार नहीं लिखते तो हमारा जीवन जानवरो से भी ज्यादा बत्तर होता साथ ही कहा कि शिक्षा वह मास्टर चाबी है जिससे हम सभी की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं,और कहा कि हमें संवैधानिक तौर पर मान सम्मान, स्वाभिमान के लिए संघर्ष करना है। केंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या मैं बाबा साहब के अनुयाई एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के महा परीनिर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया।
गोविंदपुरा गोविंद गार्डन में सुदामा नगर स्थित बुद्ध विहार मैं
आनंद जमधाड़े वरिष्ठ समाजसेवी एव असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष भोपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिसमें दीपंकर इंगले,विशाल,मन्नू,इंदु भाई, जनाबाई, विमल इंगले, रानी जमधड़े, योगिता इंगले अन्य उपस्थित रहे।
जब तक सूरज चांद रहेगा,बाबा साहेब का नाम रहेगा बाबा साहेब डॉ आंबेडकर अमर रहे,अमर रहे।