आरोपी के पास से एक टू व्हीलर वाहन भी की जप्त
भोपाल बैरागढ़ थाने में कल एक फरियादी अमित मान पिता राजकुमार मान ने अपनी होंडा एक्टिवा गाड़ी UP 27 AM 4962 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी गई थी। आज सीहोर नाका चेकिंग पॉइंट पर एक युवक सीहोर की तरफ से एक्टिवा गाड़ी में आता हुआ दिखा जो पुलिस को खड़ा देखकर भागने का प्रयास करने लगा संदेह होने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कर उसके पकड़ा गया। वाहन के कागजात मांगने पर कागजात नहीं होना बताया। पुलिस द्वारा वीडीपी पोर्टल कर चेक करने पर पता चला के गाड़ी बैरागढ़ थाने से चोरी हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील मेहरा पिता नारायण मेहरा 25 साल निवासी छोला मंदिर भोपाल बताया।आरोपी से वाहन जप्त करके थाने लाया गया आरोपी से और वाहन चोरियों की वारदात में पूछताछ की जा रही है।आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बैरागढ़ डीपी सिंह,प्रवीण, शैलेंद्र सिंह, अर्जुन, तरुण गौर और श्रवण की रही।