भोपाल के एलबीएस अस्पताल के संचालक को डरा-धमकाकर 1.11 करोड़ रुपये की अड़ीबाजी का मामला सामने आया है। अड़ीबाजी करने वाले सीहोर निवासी एलम सिंह परमार और देवनारायण रघुवंशी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों ने अड़ीबाजी के लिए स्पूफिंग काल के जरिए मुख्यमंत्री निवास और मुख्य सचिव कार्यालय के लैंडलाइन नंबरों का इस्तेमाल किया था।
जिसकी शिकायत पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर से की गई थी।क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी के मुताबिक अमेरिका व चीन सहित अन्य विदेशी सर्वर के जरिए मुख्यमंत्री निवास एवं मुख्य सचिव कार्यालय के लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल कर अस्पताल संचालक को स्पूफिंग काल की गई थी।सायबर और क्राइम ब्रांच की टीमों ने यह जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों द्वारा अस्पताल के संचालक को तरह-तरह की धमकी एवं अनियमितताओं का हवाला देकर 10 लाख रुपये मांगे जा रहे थे।पूछताछ में पता चला है।कि आरोपियों ने साइबर धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करने की बाकायदा ट्रेनिंग प्राप्त की थी… इसके लिए उन्होंने भोपाल नाका सीहोर में किराए का कमरा लेकर कुछ लोगों से प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
शैलेन्द्र सिंह चौहान एडिशनल डीसीपी क्राईम ब्रांच भोपाल