कार्यकर्ताओं ने लिया भाजपा को जिताने संकल्प
विचारधारा के लिए करता है कार्य करता है भाजपा का कार्यकर्ता – चौधरी दर्शन सिंह
भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजन किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भोपाल हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा सम्मिलित हुए ।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार अच्छी सरकार , अच्छी सरकार मेरी सरकार का नारा देते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है । अब हमें जनता के बीच में जाकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना । इसके साथ ही कांग्रेस के शासनकाल में जो किसानों की आम जनता की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया गया था उसका स्मरण भी दिलाना होगा। इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारा बहुमूल्य वोट भारत की उन्नति में सहायक हो, हमारा वोट भारत माता को परम वैभव पर पहुंचने के लिए जाएं, वोट के कीमत भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए समान है, वोट बेटी की तरह होता है जिस प्रकार हम बेटी का विवाह करने से पहले परिवार और सब चीजों की जानकारी लेते हैं ठीक उसी प्रकार वोट देते समय हमें यह विचार करना चाहिए कि हमारा वोट किस विचारधारा को जा रहा है आज विचारधारा का युद्ध चल रहा है।कार्यक्रम में नर्मदापुरम विधायक सीताशरण शर्मा, राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया जी सहित पार्टी के पदाधिकारियों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति रही ।