सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने आज पुलिस मुख्यालय में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता कराटे खिलाड़ी आरक्षक रीना गुर्जर ने भेंट की। डीजीपी सक्सेना ने महिला आरक्षक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश पुलिस का नाम रोशन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी।उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई से 6 अगस्त तक कनाड़ा के विंनिपेग मनिटोबा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स आयोजित हुए। इसमें मध्यप्रदेश पुलिस की कराटे खिलाड़ी जिला पुलिस बल भोपाल की महिला आरक्षक रीना गुर्जर ने महिला कराटे (कुमिते 68 कि.ग्रा. वर्ग) में स्वर्ण पदक और महिला कराटे (काता 68 कि.ग्रा. वर्ग) में रजत पदक अर्जित किया।