जनसुनवाई में आए 150 से अधिक आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में मंगलवार को 150 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अति गंभीर बीमारी के चलते अलग-अलग 14 प्रकरणों में रेडक्रॉस मद से एक लाख 40 हजार की आर्थिक मदद तत्काल स्वीकृत की। कलेक्टर ने इस तरह जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया है।
कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में 90 प्रतिशत से अधिक लकवाग्रस्त पीड़ित के पुत्र इन्जमा़म उल हक को इलाज के लिए 25 हजार रूपए, अति गंभीर बीमारी से ग्रासित शुभम कुमार गौर को इलाज के लिए 25 हजार रूपए, मजदूर संजय कुमार का बारिश में मकान गिर जाने पर मकान पर बकाया टैक्स जमा करने के लिए 5 हजार रूपए, रीढ़ की हड्डी की बीमारी पीड़ित चलने फिरने में असमर्थ दीपक उपाध्याय के बच्चों की फीस माफ के लिए 5 हजार रूपए, बीपीएल कार्डधारी खेजड़ा बरामद तहसील हुजूर निवासी बद्री प्रसाद को इलाज के लिए 5 हजार रूपए, दिव्यांग दयाराम जाटव को 8 हजार रूपए की आर्थिक सहायता,दिव्यांग एवं मजदूर छोला रोड निवासी कमल चंद्र मौर्य को झुग्गी की मरम्मत के लिए 5 हजार रूपए सहित अन्य प्रकरणों में कुल मिलाकर एक लाख 40 हजार से अधिक राशि की आर्थिक सहायता प्रदान की हैं।
मंगलवार को जनसुनवाई में लगभग 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निराकरण के संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए गए।