इस परियोजना से किसान भाइयों के घरों में आएगी समृद्धि : मुख्यमंत्री
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
विकास पर्व के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री चौहान ने कृषि उपज मंडी बनखेड़ी में 2631.74 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया। जिससे नर्मदापुरम एवं छिंदवाड़ा जिले के किसान लाभान्वित होंगे। इस परियोजना से नर्मदापुरम जिले के 92 गांवों की 30, 410 हेक्टेयर कृषि भूमि और छिदवाड़ा जिले के 113 गांवों की 25,000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने आभार पत्र के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हल भेंट किया। कृषि प्रधान बनखेड़ी ब्लॉक में डैम बनने से किसानों को पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी मुहैया हो सकेगा। सीएम के हाथों इस परियोजना के शुभारंभ के दर्शन करने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र के अन्नदाता एवं जन समुदाय इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। इस परियोजना की सौगात से अन्नदाताओं के चेहरे खुशी से खिले हैं। ज्ञात हो कि बीते दशकों से गिरते भूमिगत जल स्तर से निजात पाने के लिए किसानों को दूधी सिंचाई परियोजना की आवश्यकता थी । दूधी नदी पर बांध बनाने के लिए चौधरी दर्शन सिंह ने प्रारंभिक संघर्ष के दौर से ही भारतीय किसान संघ राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के माध्यम से ज्ञापन के जरिए शासन प्रशासन से मांग उठाते रहे हैं । वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी को देख रहे हैं। और मुख्यमंत्री की करीबी माने जाते हैं । किसान मोर्चा की कमान संभालने के पश्चात चौधरी दर्शन सिंह चौधरी सांसद उदय प्रताप सिंह एवं विधायक ठाकुरदास के साथ दुधी सिंचाई परियोजना के निमित्त मुख्यमंत्री जी से समय समय पर आग्रह किया है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना से किसान भाइयों की फसलों को पानी मिलेगा फसलें लहलहाएंगी और घरों में समृद्धि आएगी । मेरा यह जीवन प्रदेश के विकास व जनता के कल्याण के लिए समर्पित है। हम मिलकर मध्यप्रदेश को देश व दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायेंगे। मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसका लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को मिल रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना जैसी अनेक योजनाओं के विषय में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं को बंद किया। बहनों के लिए चलाई जाने वाली योजना को बंद किया और पूछते हैं 18 साल में क्या हुआ । तो मैं बताता हूँ, 18 साल पहले गड्ढों में सड़क थी या सड़क में गड्ढा, पता ही नहीं लगता था। हमने 4 लाख 11 हजार किमी की शानदार सड़कें बना कर दीं। बिजली की सौगात हमने दी। हमने लगभग 45 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की व्यवस्था की। हमने लाड़ली बहना योजना के माध्यम से बहनों को सम्मान दिया। मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ा है बस आपका साथ चाहिए साथ मिलेगा तो हम आगे बढ़ेंगे । उपलब्धियां तो अनेक हैं। इस अवसर पर श्री चौहान ने शीघ्र ही डोकरी खेड़ा डैम के निर्माण किए जाने की बात कही।