घरेलू गैस सिलेंडर से हो रही थी मारुति वैन में रिफलिंग,36 सिलेंडर समेत कई समान जप्त, प्रकरण दर्ज

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता अमले ने मंगलवार की सुबह कार्यवाही करते हुए घरेलू गेस सिलेंडर के दुरूपयोग करते पाए जाने पर 36 घरेलू गैस सिलेंडर, मारुति ओमनी वैन सहित अन्य सामग्री जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। नियमों के विरुद्ध घरेलू एलपीजी सिलेंडर से वाहनों में गैस भरी जा रही थी।

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हुमा हुजूर, मुबीना कादरी, पुष्पराज पाटिल, सनथ शुक्ला, मयंक द्विवेदी एवं मोहित मेघवंशी के संयुक्त दल द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दुरूपयोग के संबंध में माता मंदिर चौराहे पर स्थित इकबाल एड संस ऑटोमोबाईल एवं अग्रसेन भवन की जांच की गई।

इकबाल एंड संस ऑटोमोबाईल पर लाल घरेलू 142 कि.ग्रा. के गैस सिलेंडर से मारूति वैन ओमनी गाड़ी क्र. एम.पी. 04 बी.ए. 5825 में गैस भरना पाये जाने पर 3 घरेलू गैस सिलेंडर 1 कंप्रेसर मशीन 2 बसी 1 तौल कांटा एवं मारूति वैन ओमनी जप्त किये गये है।अग्रसेन भवन से 33 घरेलू 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर (28 भरे),5 कमर्शियल सिलेंडर (3 भरे) एवं 2 कंप्रेसर अग्रसेन भवन माता मंदिर चौराहा से सिलेंडर का अवैध भंडार पाये जाने पर जप्त किये गये है।गाडी पुलिस कस्टडी और सिलेंडर एवं अन्य सामग्री बुक एण्ड कुक गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *