महिला ने राहगीर से लिफ्ट लेकर की थी लूटपाट, शाहजहानाबाद पुलिस ने धर दबोचा

भोपाल थाना शाहजहानाबाद पुलिस ने एक शातिर लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है।गिरोह की सदस्य एक महिला सुनसान रोड पर खड़ी होकर बाइक सवार पुरुष को रोककर लिफ्ट मांगती थी।राहगीर जब मदद करने के लिए महिला को गाड़ी पर बैठा लेता था तो कही सुनसान जगह पर पहले से इंतजार कर रहे उसके पति के साथ मिलकर डरा धमका,झूठे महिला संबंध केस में फंसाने की धमकी देकर लूटपाट करते थे।डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि 21 जुलाई को थाना शाहजहानाबाद मैं फरियादी फरीद खान निवासी कोलार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 जुलाई की रात्रि 9:30 बजे वह ललिता नगर पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे तभी एक लड़की ने उन्हें रोका और बोला कि उसे रैपीडो से एमपी नगर जाना है पर कैश पेमेंट नहीं हो रहा है आप मुझे अपनी एक्टिवा से एमपी नगर छोड़ दो तो मैं आपको किराया दे दूंगी।फरीद खान लड़की की बातों में आकर उसे एमपी नगर ले आए वहां ना उतरकर लड़की उन्हें आगे का कहते हुए वीआईपी गेस्ट हाउस मदर इंडिया कॉलोनी ईदगाह हिल्स ले आई। यहां पर महिला का साथी उसका पति मिला जिसने फरीद की एक्टिवा की किस्त ना भरने का कहकर पुलिस द्वारा वाहन को खिंचवा कर ले जाने की धमकी दी और उनका मोबाइल फोन और एक्टिवा गाड़ी छीन कर फरार हो गए।इंचार्ज थाना प्रभारी शाहजहानाबाद पवन सेन ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित करके छानबीन शुरू करी जिसमें घटनास्थल के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए एवं तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपीया गुलनाज उर्फ रिमशा (19) और उसके पति सय्यद साहिल (19) निवासी करोंद को पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।आरोपियों ने पूर्व में थाना कोहेफिजा और मंगलवारा क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ सामान और घटना में इस्तेमाल की हुई वाहन भी बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *