कलेक्टर डाॅ.अभय अरविंद बेडेकर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के द्वितीय चरण में पात्रताधारियों के आवेदन के संबंध में विभागीय अधिकारीगण को दिए दिशा निर्देश
संवाददाता मुस्तकीम मुगल
अलीराजपुर, 24 जुलाई 2023 कलेक्टर डाॅ.अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारीगण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के द्वितीय चरण के संबंध में जानकारी देते हुए अभियान को मैदानी स्तर पर प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 21 से 23 आयु वर्ग की विवाहित महिलाओं, ऐसे परिवार की महिलाएं जिनके परिवार में ट्रैक्टर है उक्त महिलाओं के आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 से भरे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिसे सुनिष्चित किया जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र में वार्डवार शिविर आयोजित करके पात्रताधारियों के आवेदन भरे जाने की कार्रवाई सुनिष्चित की जाए। उक्त संबंध में उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।