भोपाल शहर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना कमला नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल नगर मल्टी के बगल में आंगनवाड़ी के पास वाली गुमटी के पास एक व्यक्ति दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में काफी मात्रा में शराब लिए हुए खड़ा है।सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां पर आरोपी ओमी प्रसाद धारिकर (31) निवासी मल्टी राहुल नगर को घेराबंदी करके पकड़ा गया।आरोपी के पास से दो प्लास्टिक की बोरियां मिली जिसे चेक करने पर 340 नग करीब 22 हजार रुपए कीमत के देसी शराब के क्वार्टर पाए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया की मालवीय नगर शराब की दुकान पर काम करने वाले यशेंद्र सिंह से कम दामों में शराब खरीद कर आगे बेच देता है।आरोपी यशेंद्र सिंह की तलाश के लिए पुलिस शराब दुकान पर पहुंची,पुलिस की भनक लगने से पहले ही आरोपी यशेंद्र भाग गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।