भोपाल थाना रातीबड़ क्षेत्र में कल नेशनल जुडिशियल एकेडमी की बाउंड्री वॉल के किनारे एक लड़की की लाश मिली थी। मृतक निकिताशा उर्फ निशू निवासी पुलिस लाइन नेहरू नगर,पुलिस कर्मचारी उमेश चौहान की बेटी थी।हत्या का आरोपी मृतक लड़की का दोस्त ही निकला जिसने मनमुटाव और शक होने के कारण लड़की की हत्या कर दी थी।पुलिस ने आरोपी यश तिवारी (20) निवासी नेहरू नगर को हिरासत में लेके पूछताछ की,आरोपी ने बताया कि 4 साल से आरोपी और मृतीका के बीच में दोस्ती थी जो कि फेसबुक के माध्यम से हुई थी।आरोपी मृतीका पर शक करता था की वो अन्य लोगों से बातचीत करती है और इसी बात को लेकर दोनों के बीच में अनबन थी।घटना वाले दिन आरोपी ने मृतिका को मिलने के लिए बुलाया आरोपी अपनी बाइक से भदभदा रातीबड़ के सुनसान जगह कच्चा रास्ते पर ले गया नेशनल जुडिशियल एकेडमी के बाउंड्री के किनारे दोनों के बीच मतभेद को लेकर विवाद हुआ इसी के चलते आरोपी ने अपने बैग से धारदार छुरी निकालकर मृतिका के गले पर कई बार वार किया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।