पीर गेट कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर भक्तिमय माहौल में संतों के सम्मान के साथ में माता की महाआरती के साथ में यह यात्रा प्रारंभ होगा
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। मध्य विधानसभा से सलकनपुर धाम बिजासन यात्रा दिनांक 18 जून प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी स्थान भवानी चौक सोमवारा भोपाल से प्रारंभ होगी यात्रा कार्यसमिति सदस्य कृष्णा घाडगे जी के नेतृत्व में प्रारंभ होगी यह जानकारी समाजसेवी कपिल जाधव ने मीडिया को दी उन्होंने बताया यात्रा का उद्देश्य धर्म का प्रचार करना एवं जो घरेलू महिलाएं माता देवी के दर्शन करने नहीं पहुंच पाती उन्हें हम माता जी के चरणों तक पहुंचाने का यह पुनीत कार्य कर रहे हैं इससे बच्चों में एवं परिवार में धर्म के प्रति चेतना उत्पन्न होगी कपिल जाधव ने बताया कि यह यात्रा पूरे वर्ष भर चलती रहेगी जाधव ने बताया कि यात्रा बस द्वारा सलकनपुर प्रस्थान करेगी जिसमें समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।