भोपाल।भोपाल शहर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना अशोका गार्डन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है।पुलिस को सूचना मिली थी कि एकतापुरी ग्राउंड के पीछे एक व्यक्ति बिना नंबर का नीले रंग का ई रिक्शा बेचने की फिराक में घूम रहा है।पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा।आरोपी ने अपना नाम राजू पवार 19 साल बताया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपी ने 3 वाहन चोरी करने का खुलासा किया है।आरोपी ने तीनों वाहन अशोका गार्डन क्षेत्र के अलग-अलग जगह से चोरी किए थे जिसमें एक ई रिक्शा और 2 दो पहिया वाहन है।आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करता था फिर पेट्रोल खत्म होना हो जाने के बाद मोटरसाइकिल लावारिस स्थानों पर छोड़कर दूसरी मोटरसाइकिल चोरी कर लेता था। आरोपी उज्जैन का रहने वाला है और किराए का मकान लेकर अशोका गार्डन मैं रह रहा है।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने 3 वाहन जप्त किए हैं।