निशातपुरा पुलिस ने जिला बदर बदमाश को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
भोपाल- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध हथयारो बनाने एवं रखने की घटनाओं की रोकथाम व फरार जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना निशातपुरा टीम को कल सूचना मिली थी कि तडका रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति जो थाना स्टेशन बजरिया से जिला बदर है और उसपर जिला भोपाल के कई थानों में 21 अपराध पंजीबद्ध है,वो धारदार छूरी लिये घूम रहा है।मौके पर टीम पहुंची जहां एक संदिग्ध लड़का मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा।बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे की धारदार छुरी मिली बदमाश ने अपना नाम दानिश अली (27) रेल्वे स्टेशन बजरिया भोपाल का होना बताया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी रूपेश दुबे और उनकी टीम बी.पी विश्वकर्मा, सुन्दर सिंह राजपूत, मधुसूदन चौहान, विपिन सिंह और सैनिक बहादुर की रही।